
दमोह। सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत नगर पालिका दमोह द्वारा ‘स्वच्छता ही सेवा’ कार्यक्रम का आयोजन शासकीय उर्दू उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में किया गया। इस कार्यक्रम में उर्दू संकुल प्राचार्य डॉ. नाजिर खान के मार्गदर्शन में स्वच्छता विषय पर आधारित विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पालिका सीएमओ राजेंद्र सिंह लोधी ने विजेताओं को प्रतीक चिन्ह और मेडल पहनाकर सम्मानित किया। अपने उद्बोधन में उन्होंने बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि दमोह निरंतर विकास की ओर अग्रसर है और इसे स्वच्छ बनाने के लिए हर नागरिक के योगदान की आवश्यकता है। उन्होंने बच्चों से दमोह को स्वच्छ और सुंदर बनाने में बढ़-चढ़कर भाग लेने का आह्वान किया।
- प्रतियोगिता /प्रथम स्थान /द्वितीय स्थान /तृतीय स्थान
- निबंध /जरमीन खान /खालिद वारसी /आफरीन
- चित्रकला /उजमा खान /रिजा खान /रिमझिम
- दौड़ /अयान मंसूरी /आफाक /अयान खान व मनीष आदिवासी
प्रतियोगिताओं के परिणाम:
सीएमओ राजेंद्र सिंह लोधी ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए सभी प्रतियोगिताओं के प्रभारियों राहुल अहिरवाल, अर्जित खरे, और रज्जाक खान को भी सम्मानित किया।
कार्यक्रम का संचालन अब्दुल रशीद ने किया, जबकि नसीम अहमद ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में बच्चों ने उत्साहपूर्वक भागीदारी की।