
कटनी पुलिस ने नशा करने वाले लोगों को सबक सिखाया है। नशा करने वालों को दबिश देकर पकड़ा गया और उठक-बैठक लगवाई गई। साथ ही अब नशे से दूर रहने के लिए शपथ भी दिलाई गई।
लोकसभा चुनाव को लेकर गश्त में निकली रंगनाथ पुलिस ने आसमाजिक तत्वों की क्लास लगाते हुए उन्हें उठक-बैठक करवा दी और नशा छोड़कर मुख्यधारा से जुड़ने की शपथ दिलवाई। इसका वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।
दरअसल लोकसभा चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू हुई है, जिसके साथ ही कटनी पुलिस सड़कों पर उतरते हुए अपराधियों पर शिकंजा कसने में जुटी है। इसी क्रम में सोमवार रात रंगनाथ प्रभारी नवीन नामदेव अपने पुलिस बल के साथ गश्त में निकले। तिराहे-चौराहों सहित खुले मैदानों पर दबिश देते हुए दर्जन भर सुरा-प्रेमियों को हिरासत में लिया गया औ उन्हें सजा के तौर में उठक-बैठक करवा डाली। यही नहीं सभी नशेड़ियों पर आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई करते ही सभी को नशा से दूर रहने की नसीहत देते दिखे।
बस भर कर नशेड़ी मिले
एक दूसरा वीडियो कुठला थाना क्षेत्र से सामने आया। जहां अभिषेक चौबे ने अपने पुलिस बल के साथ कंहवारा और बाय-पास के आस-पास शराब पीते तीन दर्जन नशेड़ी को गिरफ्तार किया। जिन्हें थाना लाने के लिए पुलिस को पूरी की पूरी बस का सहारा लेना पड़ा। वहीं अब नशेड़ियों से भरी बस का वीडियो समाने आया है, जिनका पुलिस ने मेडिकल करवाते हुए उन पर वैधानिक कार्रवाई करने की बात कही है। फिलहाल यह दोनों ही फोटो वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रही है।