
‘हम एक करोड़ कट्टर हिंदू बना देंगे तो हजार वर्षों तक सनातन धर्म को कोई उंगली तक नहीं दिखा सकता। नहीं तो तुम्हारी बहन, बेटियों को लव जिहाद से कोई बचा नहीं सकता। लैंड जिहाद होना तय है। तुम्हारे घरों में जब पत्थर फिकेंगे तब समझ आएगा धीरेंद्र शास्त्री सही कह रहे थे। यह बातें बागेश्वर धाम के संत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने निवाड़ी जिले के घुघसी गांव में रात्रि विश्राम के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए कहीं।
दरअसल, बुंदेलखंड के बागेश्वर धाम के संत पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की सनातन हिंदू एकता पदयात्रा चल रही है, जिसका शुभारंभ छतरपुर जिले के बागेश्वर धाम से हुआ था। पंडित धीरेंद्र शास्त्री यह पदयात्रा सनातन धर्म में छुआछूत और जातिवाद को मिटाने के उद्देश्य से कर रहे हैं। मंगलवार रात को पदयात्रा निवाड़ी जिले की सीमा में प्रवेश कर घुघसी गांव के कॉलेज में रुकी। वहां हजारों की संख्या में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए धीरेंद्र शास्त्री ने कहा- अगर, एक करोड़ हिंदू कट्टर हो जाएंगे तो सनातन धर्म पर हजारों साल तक कोई उंगली नहीं उठा पाएगा। नहीं तो लव जिहाद और लैंड जिहाद होना तय है। लव जिहाद को न तो अधिकारी, न प्रशासन, न अभिनेता और न ही नेता रोक पाएंगे। इसलिए अभी समय है कि सभी लोग अपने धर्म के प्रति कट्टर हो जाएं। नहीं तो आने वाले समय में जब लव जिहाद होगा, तब लोग मुझे याद करेंगे।
विधायक अनिल जैन होंगे शामिल
बागेश्वर धाम के संत की यात्रा मंगलवार रात घुघसी गांव में पहुंची, जिसमें लाखों लोग पैदल उनके साथ चल रहे थे। बुधवार सुबह यह यात्रा घुघसी गांव से शुरू होकर निवाड़ी पहुंचेगी और रात्रि विश्राम नेशनल हाईवे रोड पर बने रेस्ट एरिया में होगा। इस यात्रा के दौरान निवाड़ी विधानसभा के भाजपा विधायक अनिल जैन भी अपने समर्थकों के साथ इसमें शामिल होंगे।
75,000 लोगों के खाने की व्यवस्था
यात्रा के दौरान रुकने और खाने की भव्य व्यवस्था की गई है। घुघसी गांव के कॉलेज में 75,000 लोगों के खाने की व्यवस्था की गई थी। इसके अलावा, एक लाख लोगों के रुकने के लिए गद्दे, रजाई और टेंट लगाए गए थे। संत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के साथ लाखों की संख्या में चल रही भीड़ उनके संदेशों को सुनने और यात्रा का हिस्सा बनने के लिए उमड़ रही है।