
रीवा में शारदीय नवरात्रि के अवसर पर अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज के महिला मोर्चा के द्वारा भव्य सामूहिक चुनरी यात्रा का आयोजन किया गया। भक्तों ने माता रानी के जयकारे और भक्ति गीतों के बीच 151 फीट लंबी चुनरी मां को अर्पित की है।
यात्रा सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में पीटीएस चौराहा स्थित हनुमान मंदिर से शुरू हुई। महिला शक्ति के नेतृत्व में श्रद्धालु झांकियों और भजनों के साथ रानी तालाब पहुंचे। जहां पर प्राचीन मां कालिका मंदिर में चुनरी अर्पित की गई। इसके बाद मंदिर परिसर में महाप्रसाद का वितरण भी किया गया।
विमला शुक्ला ने बताया कि पिछले वर्ष 52 फीट की लंबी चुनरी मां को अर्पित की गई थी। जबकि इस बार समाज की महिलाओं के सहयोग से 151 फीट लंबी चुनरी तैयार हुई है। मां से लाखों की आस्था जुड़ी हुई है, जो अध्यात्म, विश्वास और श्रद्धा का संगम है। मां के प्रति यह विशाल चुनरी शक्ति और आस्था का प्रतीक बनी हुई है। इस यात्रा में डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ,सांसद जनार्दन मिश्रा समेत बड़ी संख्या महिलाएं और श्रद्धालु भी शामिल हुए।