
रीवा में एक पुरानी परम्परा को लेकर विवाद और मनमुटाव की स्थिति देखी जा रही है। जिससे स्थानीय रहवासी काफी नाराज नजर आ रहे हैं जिन्होंने अपनी नाराजगी राज घराने से ताल्लुक रखने वाले भाजपा विधायक दिव्यराज सिंह से जाहिर की है।
तीन साल से परंपरा पर रोक
दरअसल यह पूरा मामला विजयादशमी पर झांकी निकालने की परम्परा से जुड़ा हुआ है। बताया गया कि राजा महाराजाओं के जमाने और पुराने समय से ही दशहरे के दिन दशहरा मैदान तक मां की झांकी निकालने की परम्परा थी। जिस पर पिछले तीन वर्षों से रोक लगाई गई है। जहां अब झाकियों को दशहरा मैदान जाने से पहले ही रोक दिया जाता है और कॉलेज चौराहे से ही वापस लौटा दिया जाता है।
प्रशासन की माने तो ऐसा काम व्यवस्था को दुरुस्त बनाने के लिए किया जाता है। ताकि शहर में कार्यक्रम स्थल के आसपास ट्रैफिक का दबाव ज्यादा न बढ़े। लेकिन लोग अब इसे अपनी पुरानी परम्परा से जोड़कर देख रहे हैं और एक बार फिर इसे बहाल किए जाने की मांग कर रहे हैं।
लोग फिर से परंपरा शुरू करने की मांग पर अड़े
वामन गोपाल गुप्ता ने बताया कि हमने इस संबंध में सिरमौर विधायक और राज घराने से ताल्लुक रखने वाले युवराज दिव्यराज सिंह से मुलाकात की है और साथ ही हमें अनुमति दिलाए जाने की मांग की है। हालांकि दशहरा उत्सव समिति से भी हमारी बात चल रही है लेकिन वे अभी कुछ भी ठीक से स्पष्ट नहीं कर पा रहे हैं। यही वजह है कि लोगों में नाराजगी है और वो अपनी इस परम्परा को जीवित रखना चाहते हैं।