
गुना जिले से लव जिहाद का मामला सामने आया है। युवती के साथ मुस्लिम युवक ने इंस्टाग्राम पर पहले अपना नाम बदलकर दोस्ती की और फिर उसके अश्लील फोटो वीडियो वायरल करने की धमकी देकर धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बना रहा था। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
मध्य प्रदेश के गुना जिले में 20 साल की युवती से डेढ़ साल तक रेप का मामला सामने आया है। उसने वीडियो भी बना लिया। बताया जा रहा है कि आरोपी ने सोशल मीडिया पर भय्यू नाम बताकर दोस्ती की थी और धमकी देकर कई बार दुष्कर्म किया। वहीं मारपीट कर धर्म बदलने का दबाव बनाया। डेढ़ साल में इतना परेशान कर दिया कि युवती को तीन मकान बदलने पड़े। हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं के साथ थाने पहुंची युवती ने आरोपी के खिलाफ रेप, मारपीट समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कराया है।
युवती ने पुलिस को बताया है कि मैं मूलरूप से बमोरी की रहने वाली हूं। उम्र 20 साल है और पिता मानसिक रूप से बीमार हैं। वे बिस्तर पर ही रहते हैं। मां हाउस वाइफ है। छोटा भाई पढ़ाई कर रहा है। घर की आर्थिक स्थिति खराब है। इस कारण करीब ढाई साल पहले गुना आ गई। यहां प्राइवेट कंपनी में काम करने लगी। सैलरी के पैसों से ही घर में पैसा भेजती थी। इससे परिवार का खर्च चलता है। 2022 में इंस्टाग्राम पर एक युवक से दोस्ती हुई। उसने अपना नाम भैय्यू बताया। सोशल मीडिया पर इसी नाम से उसकी आईडी भी थी।
युवती की युवक से धीरे-धीरे फोन पर भी बातचीत होने लगी। वह गुना में ही जीन घर का रहने वाला है। दोनों अक्सर मिलने लगे। दोनों ने साथ में कई फोटोज भी लिए। भय्यू को पता चला कि मैं किराए से कमरा लेकर रहती हूं। एक दिन वह कमरे पर पहुंच गया। यहां परिवारवालों को जान से मारने से की धमकी दी। मेरे साथ जबरन संबंध बनाए। अश्लील वीडियो भी बना लिए। इसके बाद उसका टॉर्चर शुरू हो गया। फोटो-वीडियो वायरल करने की धमकी देकर कई बार रेप किया। आए दिन मारपीट करता था।
युवती ने बताया कि एक दिन पहले मोबाइल में कई मुस्लिम युवकों के कॉन्टैक्ट्स मिले। मैंने भय्यू से पूछताछ की तो असलियत सामने आ गई। उसने अपना नाम अरशद बताया। इसके बाद जुल्म बढ़ गया। वह धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने लगा। जींस पहनने की मना करने लगा। सूट और बुरका पहनने की बोलता था। शादी करने का दबाव बनाता था। धर्म परिवर्तन का भी दबाव बनाने लगा। जब मन करता, वह उसे बुला लेता था। चाहे मैं ऑफिस में काम भी कर रही हूं, तो काम छोड़कर जाना पड़ता था। असमय किराए वाले कमरे पर आ जाता था। इस कारण मकान मालिक ने कमरा खाली करवा लिया। दूसरा कमरा किराए पर लिया, तो वहां भी आकर परेशान करने लगा। दूसरा कमरा भी छोड़ना पड़ा।
पिछले डेढ़ वर्ष से अरशद ने बहुत टॉर्चर किया। वह मारपीट करता था। यहां तक कि बीच बाजार में पिटाई करता था। यह देख एक दुकानदार ने कहा कि क्यों सहन कर रही हो? फिर भी घर और लोक लाज के डर से सहन करती रही। हालत ये है कि डेढ़ साल से चेहरे पर हंसी नहीं आई है। चेहरे और शरीर पर मारपीट के निशान हैं। युवती को किसी ने हिंदू जागरण मंच के बारे में बताया। इसके बाद उसने हिंदू जागरण मंच के जिला संयोजक एडवोकेट दिलीप कुमार रजक से संपर्क कर पूरी बात बताई। उन्होंने हौसला बढ़ाया। इसके बाद युवती ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया। कोतवाली थाना प्रभारी अनूप भार्गव ने बताया कि युवती की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है।