
राजगढ़ में युवक के शव को कचरा वाहन में डालकर अस्पताल पहुंचाने का मामला सामने आया है। शव वाहन उपलब्ध न होने की बात कहकर कचरा वाहन का उपयोग किया गया। युवक का शव पेड़ पर फंदे से लटका मिला है।
मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले से मानवता को शर्मसार कर देने वाला एक मामला सामने आया है। इसमें युवक के शव को नगरपालिका के कचरा वाहन के माध्यम से अस्पताल के पीएम रूम तक लेकर आया गया। इसके वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला राजगढ़ जिले के खिलचीपुर का है, जहां रविवार को एक युवक का शव नेशनल हाईवे के पास में स्थित ढाबे के पास पेड़ पर बने फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला था। इसकी सूचना ढाबा मालिक के द्वारा पुलिस को दी गई, घटना की सूचना के पश्चात पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के बारे में जांच पड़ताल की गई तो उसकी पहचान 30 वर्षीय हेमराज सिंधिया निवासी टोडरी गांव के रूप में हुई। इसकी सूचना पुलिस ने मृतक के परिजनों को दी।
जांच पड़ताल के पश्चात पुलिस ने नगर पालिका से मृत युवक के शव को अस्पताल ले जाने के लिए शव वाहन भेजने के लिए कहा, लेकिन नगर पालिका में शव वाहन मौजूद न होने के चलते अपना कचरा वाहन भेज दिया गया। नगर पालिका के कर्मचारी मृत युवक को कचरा गाड़ी में ही डालकर पीएम के लिए अस्पताल तक ले गए। गौरतलब है कि वर्ष 2023 में हुए विधानसभा चुनाव के पश्चात जिले में दो राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार बनाए गए हैं, लेकिन उसके बावजूद भी शव वाहन की जगह कचरा वाहन में ले जाया गया।
परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
मृतक के परिजनों का कहना है हेमराज ने आत्महत्या नहीं की है। ऐसे में उन्होंने हत्या की आशंका जताई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की और फिर नगर पालिका को शव वाहन भेजने को कहा, लेकिन नगर पालिका के पास शव वाहन नहीं होने के कारण, उन्होंने कचरा वाहन भेज दिया। जिसमें युवक के शव को डाल कर पोस्टमार्टम के लिए पहुचाया गया। अब यहां मामला नगर में चर्चा का विषय बना हुआ है।
