
स्थानीय लोगों का आरोप है कि यह नगर पालिका की लापरवाही है। पानी की टंकी पर कोई कर्मचारी ड्यूटी के दौरान मौजूद रहना चाहिए। नगर पालिका प्रभारी सीएमओ ऋतु पुरोहित का कहना है कि वह टंकी पर चढ़ने वालों पर रोक लगाएंगी।
दमोह शहर में पानी की सप्लाई के लिए नगर पालिका द्वारा पहाड़ी क्षेत्र में कुछ टंकियां बनाई गई हैं, जहां से आसपास के वार्डों में पानी सप्लाई होता है। इन टंकियों पर चढ़कर कुछ युवा सेल्फी ले रहे हैं, जो खतरनाक साबित हो सकता है। पहाड़ के ऊपर बनी इन टंकियों की ऊंचाई काफी अधिक है और थोड़ी-सी लापरवाही युवाओं के लिए जानलेवा साबित हो सकती है। नगर पालिका प्रशासन को इस ओर गंभीरता से ध्यान देने की जरूरत है, क्योंकि युवाओं ने इन टंकियों को सेल्फी पॉइंट बना लिया है। शाम होते ही बड़ी संख्या में युवा और नाबालिग यहां आकर सेल्फी लेते हैं।
शुक्रवार शाम ऐसा ही एक नजारा इंदिरा कॉलोनी में देखा गया जब कुछ युवा पहाड़ी पर बनी पानी की टंकी पर चढ़कर सेल्फी ले रहे थे। आसपास के लोग उन्हें नीचे उतरने के लिए कह रहे थे। इसका वीडियो भी कुछ लोगों ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए। सिविल वार्ड नंबर दो, इंदिरा कॉलोनी की पहाड़ियों पर बनी पानी की टंकी से सभी घरों में जल सप्लाई की जाती है। शुक्रवार शाम कुछ युवा पहाड़ी पर बनी इस टंकी पर चढ़कर मोबाइल से सेल्फी ले रहे थे। यदि किसी का पैर फिसल जाता तो इतनी ऊंचाई से गिरने के कारण जान भी जा सकती थी।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह नगर पालिका की लापरवाही है। पानी की टंकी पर कोई कर्मचारी ड्यूटी के दौरान मौजूद रहना चाहिए ताकि यहां आने वाले युवाओं को टंकी पर चढ़ने से रोका जा सके। नहीं तो किसी दिन कोई बड़ी घटना भी हो सकती है। नगर पालिका प्रभारी सीएमओ ऋतु पुरोहित का कहना है कि वह टंकी पर चढ़ने वालों पर रोक लगाएंगी। कोतवाली टीआई आनंद सिंह का कहना है कि यदि इस प्रकार की शिकायत आएगी तो पुलिस भेजी जाएगी।