
स्थानीय लोगों ने बताया कि सुनार नदी पुल पर आए दिन घटनाएं घटती हैं। क्योंकि बीच पुल पर आवारा मवेशी बैठते हैं। 10 महीने पहले इसी जगह पर लगभग 12 मवेशी बड़े वाहन की चपेट में आकर मृत हो गए थे।
दमोह-छतरपुर स्टेट हाइवे पर नरसिंहगढ़ गांव के आगे सुनार नदी के पुल पर रविवार रात ट्रक और डंपर आमने-सामने टकरा गए। गनीमत रही की दोनों वाहन टक्कर के बाद थम गए और पुल से नहीं गिरे। लेकिन सड़क पर जाम के हालात जरूर बन गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। वहीं, लोगों से सावधानी पूर्वक निकलने की बात कही, फिर भी यहां जाम के हालात बने रहे और सोमवार सुबह 11 बजे पुल से वाहन हटाए गए तब यातयात सही तरीके से चालू हुआ।
मवेशी बचाने के चक्कर में यह हादसा हुआ है। क्योंकि इस पुल पर सैकड़ों की संख्या में आवारा मवेशी बैठे रहते हैं, जिससे आए दिन इसी प्रकार के हादसे होते रहते हैं। जानकारी के अनुसार, सीमेंट फैक्ट्री नरसिंहगढ़ से कच्चा मटेरियल लेकर एक डंपर रविवार रात झांसी के लिए जा रहा था। सुनार नदी पुल पर पहुंचते ही छतरपुर की ओर से आ रहे ट्रक ने वहां बैठे मवेशियों को बचाने ट्रक मोड़ा, जिससे डंपर को सामने से टक्कर मार दी। डंपर चालक ने अपनी सूझबूझ से वाहन को कंट्रोल किया नहीं तो 40 फीट नीचे नदी में गिर सकता था।
पर और ट्रक ड्राइवर घायल अवस्था में अंदर फसे थे, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से बटियागढ़ स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया और पुलिस को सूचना दी गई। उसके बाद सुबह से ही जाम के हालात बन गए। बाजू से थोड़ी जगह होने पर वाहन निकल रहे थे। लेकिन पर्याप्त जगह न होने के कारण छतरपुर और दमोह की ओर से आ रहे वाहनों की लंबी लाइन लग गई। जानकारी लगते ही सीमेंट फैक्ट्री नरसिंहगढ़ प्रबंधन द्वारा हाइड्रा मशीन पहुंचाई गई, जिसके बाद इन वाहनों को पुल से हटाने का काम शुरू किया गया और जाम खुलवाने में काफी समय लग गया।
सीमेंट फैक्ट्री का हाइड्रा वाहन नहीं पहुंचता तो क्षतिग्रस्त वाहनों का हटना भी मुश्किल था और जाम लगा रहता। स्थानीय लोगों द्वारा बताया गया कि सुनार नदी पुल पर आए दिन घटनाएं घटती रहती है। क्योंकि बीच पुल पर आवारा मवेशी बैठते हैं। इससे पहले भी इस पुल पर बड़ी-बड़ी घटनाएं हो चुकी हैं। 10 माह पहले इसी जगह पर लगभग 12 मवेशी किसी बड़े वाहन की चपेट में आ गए थे और उनकी मौत हो गई थी। नरसिंहगढ़ चौकी, बटियागढ़ थाना की पुलिस घटनास्थल पर मौजूद रही। सोमवार सुबह 11 बजे जाम पूर्ण रूप से खुल पाया।