
एंकर – दमोह से दिल्ली की ओर जा रही संपर्क क्रांति एक्सप्रेस के एसी कोच में बुधवार रात महिलाओं से अभद्रता करने वाले 6 शराबी युवकों को आरपीएफ पुलिस ने पकड़ा है। कटनी निवासी दो महिलाएं अपने परिवार के साथ कोच में सफर कर रही थी। जैसे ही युवकों ने अभद्रता करना शुरू किया उन्होंने रेलवे की हेल्पलाइन पर शिकायत कर दी। जिसकेव बाद दमोह स्टेशन पर रेल के पहुंचते ही दमोह आरपीएफ ने 6 शराबी युवकों को पकड़ा और एमएलसी के लिए जिला अस्पताल लाया गया। इसके बाद इन पर रेलवे अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। जानकारी के अनुसार जबलपुर से निजामुद्दीन की ओर चलने वाली 12121 संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में कटनी से दो महिलाएं अपने परिवार के साथ एसी कोच में यात्रा कर रही थी। इसी दौरान कोच में पहले से मौजूद 6 युवक शराब के नशे में महिला और उनके परिजनों के साथ अभद्रता करने लगे। इसी दौरान महिलाओं ने रेलवे की हेल्पलाइन नंबर 139 पर अपनी शिकायत दर्ज कराई इसके बाद रात करीब 11 बजे दमोह स्टेशन पहुंचने पर RPF ने एसी कोच में जाकर इन 6 युवकों को रेल से नीचे उतारा और महिलाओं को सागर की ओर रवाना किया। आरपीएफ पुलिस ने हंगामा मचाने वाले शराबी युवकों को जिला अस्पताल ले जाकर एमएलसी कराई और सभी के खिलाफ रेलवे अधिनियम की धारा के तहत मामला दर्ज किया गया। शराब पीकर अभद्रता करने वाले युवकों में राजेंद्र प्रसाद, मधुर राठी, अभिषेक कुमार, विकास कुल्हाड़िया, नरेश कुमार, सुशांत रायल शामिल हैं।