
मध्यप्रदेश में टीकमगढ़-झांसी मार्ग पर जानवर को बचाने के चक्कर में एक कार पेड़ से टकरा गई। इस दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक घायल हो गया। मृतक कानपुर का रहने वाला था। वहीं, घायल का इलाज टीकमगढ़ जिला अस्पताल में जारी है।
बता दें कि शुक्रवार रात उत्तर प्रदेश के शहर कानपुर के रहने वाले फैजान खान और मोइन खान टीकमगढ़ जा रहे थे। तभी देहात थाना के अंतर्गत आने वाले झांसी रोड पर परागण के पास रात में रोड पर बैठे जानवरों को बचाने के चक्कर में उनकी कार पेड़ से टकरा गई, जिसमें 30 वर्षीय मोइन खान निवासी कानपुर की मौके पर मौत हो गई। वहीं, फैजान खान को टीकमगढ़ जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
देहात पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस को रात में एक बजे के आसपास सूचना मिली कि झांसी रोड पर एक कार पेड़ से टकरा गई है, जिसमें दोनों लोग फंसे हैं। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और कार के दरवाजे को काटकर व्यक्ति को निकाला गया। इसके बाद उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि घायल फैजान को टीकमगढ़ जिला चिकित्सालय 108 एंबुलेंस से भेजा गया, जहां पर उसका उपचार जारी है। घायल फैजान खान ने बताया कि जब वह झांसी से टीकमगढ़ आ रहे थे, तभी रोड पर जानवर बैठे हुए थे। उनको बचाने के चक्कर में कार पेड़ से टकरा गई।