
सागर जिले की रहली के उप जेल में मंगलवार को अचानक एक बंदी की तबीयत खराब हो गई, जिसके बाद उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रहली ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने जांच उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया।
सागर जेल में संदिग्ध परिस्थितियों में एक बंदी की मौत हो गई। जेल प्रबंधन द्वारा परिजनों को सूचना दी गई, जिसके बाद परिजनों द्वारा जेल प्रबंधन पर लापरवाही के आरोप लगाए गए हैं। बंदी लीलाधर मिश्रा ग्राम मोकला मुरेरी निवासी बताया गया है, जिसकी उम्र लगभग 40 वर्ष थी। मृतक मारपीट के मामले में जेल में बंद था। डॉक्टर बसंत नेमा ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या बंदी की मौत हार्ट अटैक से प्रतीत हो रही है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम कराया गया है, पोस्टमार्टम के बाद स्थिति साफ हो पाएगी। घटना की जानकारी लगते ही प्रशासन सहित आला अधिकारी मौके पर पहुंचे एवं मौके की गंभीरता को देखते हुए मोर्चा संभाला।
वहीं बंदी के परिजनों द्वारा जेल कर्मचारियों पर लगाए गए लापरवाही के आरोपों को जेल के प्रभारी जेलर राजेंद्र यादव ने बेबुनियाद बताया है। उनका कहना है कि बंदी की मंगलवार तड़के 4 बजे के करीब तबियत खराब होते ही उसे तत्काल रहली स्थित अस्पताल भेजा गया था, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया था।