
MP: टीकमगढ़ विधानसभा से भाजपा के पूर्व विधायक केके श्रीवास्तव की कांवड़ यात्रा 8 अगस्त से प्रारंभ होगी। वहीं 12 अगस्त को कुंडेश्वर धाम में इसका समापन होगा। यह यात्रा बुंदेलखंड की अयोध्या और ओरछा से शुरू होगी।
टीकमगढ़ विधानसभा से भाजपा के पूर्व विधायक केके श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतिवर्ष होने वाली कांवड़ यात्रा इस बार बुंदेलखंड की अयोध्या ओरछा से 8 अगस्त को प्रारंभ होगी, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालु शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि यह यात्रा ओरछा से 8 अगस्त को जल लेकर चलेगी, जो पृथ्वीपुर बमोरी दिगौड़ा होते हुए टीकमगढ़ पहुंचेगी। इसके बाद 12 अगस्त को कुंडेश्वर धाम में भगवान भोलेनाथ का अभिषेक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह उनकी 16वीं कांवड़ यात्रा है, जिसमें करीब 500 लोग शामिल होंगे। हर वर्ष की भांति इस बार भी इस यात्रा का आयोजन धूमधाम से किया जा रहा है।
100 किलोमीटर की होगी पैदल यात्रा
भाजपा के पूर्व विधायक केके श्रीवास्तव में बताया कि यह पूरी कांवड़ यात्रा 100 किलोमीटर की होगी, जिसमें सभी यात्री बेतवा नदी का जल लेकर के और कांवड़ कंधे पर रखकर के पैदल बिना चप्पल जूते के चलेंगे। इस यात्रा का जगह-जगह स्वागत किया जाएगा। यह यात्रा को 100 किलोमीटर की होगी।