
मध्यप्रदेश के दमोह जिले के आलमपुर गांव में मंगलवार रात करीब 8 बजकर 45 मिनट पर देवी मां की महाआरती के दौरान अचानक दो सांड भीड़ में घुस गए। इस घटना से अफरा-तफरी मच गई, जिसमें कुछ महिलाएं और बच्चे सामान्य रूप से घायल हो गए।
मौजूद लोगों ने तुरंत सांडों को रास्ता देकर वहां से खदेड़ दिया। इसके बाद महाआरती का क्रम लगातार जारी रहा। घटना के दौरान किसी बड़े हादसे की सूचना नहीं है।
इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन से मांग की है कि गांव में घूमने वाले आवारा सांडों पर उचित कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी अप्रिय स्थिति दोबारा न बने।
ग्रामीणों, जिनमें कीरत सिंह, हरि सिंह, राजेश और गोलू शामिल हैं, ने आरोप लगाया कि गांव में गोशाला संचालित होने के बावजूद आवारा मवेशी और सांड खुलेआम घूमते रहते हैं। उन्होंने कहा कि इससे बच्चों की जान को हमेशा खतरा बना रहता है और पंचायत की ओर से आवारा पशुओं की देखरेख नहीं की जाती है।