
दमोह – जबेरा कृषि मंडी खाद लेने जा रहे एक चालक के साथ किसान की गाड़ी जैसे ही उपज मंडी के गेट पर पहुंची और गाड़ी गड्ढे में भरे पानी से निकलते ही कीचड़ और पानी उछलकर एक बच्ची के ऊपर पड़ गया। जिसको लेकर किसान की बेरहमी से पिटाई कर दी। जिसकी रिपोर्ट किसान आयुष जैन पिता राजा निवासी चंडी चोपरा के द्वारा जबेरा थाने में रिपोर्ट की गई है। मारपीट से घायल किसान को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां पर उनके – सिर में डॉक्टर ने गंभीर चोट बताई – है। घायल आयुष जैन के पिता राजा जैन ने बताया बेटा पिकअप वाहन से चालक के साथ जबेरा कृषि उपज मंडी गया था और जैसे ही मंडी गेट पर गाड़ी पहुंची और वहां पर गड्ढे में भरा पानी कीचड़ से निकलते ही पानी उछलकर एक बच्ची के ऊपर पड़ गया। जिसको लेकर राजेश कुचबंदिया के द्वारा बेरहमी से मारपीट की गई है। जिसमें बेटे के सिर में गंभीर चोटें आई हैं। जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। प्रधान आरक्षक रणमत ने बताया कि पुलिस के द्वारा घायल की रिपोर्ट पर राजेश कुचबंदिया के खिलाफ मारपीट की धाराओं के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।