
मध्यप्रदेश के एक छोटे से शहर दमोह से 8 किलोमीटर दूर दमोह पन्ना स्टेट हाईवे पर स्थित देव श्री लक्ष्मण कुटी धाम हनुमान मंदिर है मंदिर में प्रदेश करते ही एक बड़ा विशाल दरबाजा हे जिसके ऊपर की ओर 3 मूर्तियां हैं बीच में श्रीं राम जी की मूर्ति ओर आजू – बाजू में श्रीं हनुमान जी की मूर्ति बनीं हुई हैं और मंदिर के अंदर जाते ही एक बड़ी हनुमान जी की प्रतिमा है जिसकी लंबाई लगभग 11 फीट ऊँची है जिले का सबसे बड़ा हनुमान मंदिर है यहां शुबह 6 बजे और रात्री 9 बजे आरती होती हे जो करीब 1 घंटे से ऊपर चलती है. जिसमें भारी संख्या में भक्तों का मेला लगता हे। नागा महाराज लक्ष्मण गिरि द्वारा बसाया गया यह स्थान जिसका नाम लक्ष्मण कुटी धाम रखा गया है सिंध प्रांत से आए लक्ष्मण गिरि जी महाराज द्वारा इस गांव का विस्तार किया गया था इस हनुमान मंदिर की अलौकिक गाथाएं हैं दूर-दूर से श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं एवं मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं | ऐसा माना जाता है बड़े हनुमान जी महाराज के दर्शन करने से साथ ही यहां प्रसाद भभूति ग्रहण करने से कई बीमारियों से मुक्ति मिलती है शरद पूर्णिमा के दिन यहां एक विशेष प्रकार की दवा का वितरण होता है जिसमें खीर के रूप में दवा को मिलाकर प्रसाद के रूप में ग्रहण किया जाता है जिससे अस्थमा सांस लेने में परेशानी जैसी बीमारियां दूर होती है