
बुधवार दोपहर 1 बजे आंगनबाड़ी केंद्र में सभी बच्चे खाना खा रहे थे। इसी दौरान आशा कार्यकर्ता सविता वंशवर्ती का पति प्रेम वंशवर्ती शराब के नशे में केंद्र के अंदर आ गया और गाली गलौज कर खाना खाने की जिद करने लगा। इसे देख खाना खा रहे बच्चे डर के मारे सहम गए और रोने लगे।
दमोह जिले के नोहटा अंतर्गत मुडारी गांव में संचालित एक आंगनवाड़ी केंद्र में बुधवार दोपहर आशा कार्यकर्ता का शराबी पति आंगनवाड़ी में घुस गया। इससे वहां खाना खा रहे बच्चे डर गए और रोने लगे। डर के मारे खाने की थाली छोड़ बच्चे बाहर निकल आए।
शराबी काफी देर तक वहां हंगामा करता रहा। इसके बाद ग्रामीण एकत्रित हो गए और युवक वहां से चला गया। शराबी ने इतनी अधिक शराब का सेवन कर लिया था कि डायल हंड्रेड पुलिस उसे लेने पहुंची थी। लेकिन वह होश में नहीं था जिससे पुलिस भी वापस रवाना हो गई।
खाने की जिद कर रहा था
जानकारी देते हुए आंगनवाड़ी कार्यकर्ता संगीता वंशवर्ती ने बताया कि बुधवार दोपहर 1 बजे आंगनबाड़ी केंद्र में सभी बच्चे खाना खा रहे थे। इसी दौरान आशा कार्यकर्ता सविता वंशवर्ती का पति प्रेम वंशवर्ती शराब के नशे में केंद्र के अंदर आ गया और गाली गलौज कर खाना खाने की जिद करने लगा। इसे देख खाना खा रहे बच्चे डर के मारे सहम गए और रोने लगे। किसी तरह शराबी को केंद्र से बाहर निकाला तो वह बाहर आकर भी काफी देर हंगामा करता रहा और खाना खाने की जिद पर अड़ गया। बच्चे बिना खाना खाए ही केंद्र से बाहर आकर रोने लगे।
ग्रामीणों ने कहा- अब पुलिस को सौंप देंगे
इस बात की जानकारी जब स्थानीय लोगों को लगी और वह पहुंचे तो शराबी वहां से भाग गया। तब घटना की जानकारी डायल हंड्रेड पुलिस को दी गई। साथ ही बच्चों को वापस केंद्र बुलाकर खाना खिलाया गया। पुलिस जब शराबी युवक को पकड़ने पहुंची तो वह इतना अधिक शराब के नशे में था कि उसे खुद ही होश नहीं था। जिससे पुलिस वापस रवाना हो गई। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ने बताया कि बच्चों को चुप कराकर खाना खिलाया गया है। साथ ही ग्रामीणों ने कहा है कि यदि अबकी बार इस प्रकार की हरकत होगी तो वह पुलिस को अपने साथ ही लेकर आएंगे।