
जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में प्रस्तुति के दौरान कुछ बच्चों को चक्कर आ गए। हालांकि, पानी और ग्लूकोस पीने के बाद वह ठीक हो गए।
टीकमगढ़ पुलिस लाइन में 78वां स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। जिला कलेक्टर अवधेश शर्मा और पुलिस अधीक्षक रोहित ने परेड की सलामी ली। इसके बाद मंच पर कलेक्टर अवधेश शर्मा ने ध्वजारोहण किया और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के संदेश का वाचन किया। समारोह में स्कूली छात्राओं ने राष्ट्रगीत पर अपनी-अपनी प्रस्तुति दी। साथ ही विभागों द्वारा अपनी-अपनी झांकी का आयोजन किया गया ।
जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में प्रस्तुति के दौरान कुछ बच्चों को चक्कर आ गए। हालांकि, पानी और ग्लूकोस पीने के बाद वह ठीक हो गए। बात दें कि पुलिस परेड ग्राउंड में आज सुबह से ही स्वतंत्रता दिवस की घूम रही। सुबह 9:00 बजे टीकमगढ़ कलेक्टर अवधेश शर्मा ने ध्वजारोहण किया और सलामी ली।