
पुलिस ने मृतक के परिजनों को भरोसा दिलाया है कि आरोपी के खिलाफ नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस की समझाइश के बाद परिजनों ने प्रदर्शन खत्म किया और युवक का अंतिम संस्कार किया गया।
दमोह जिले के हटा में सड़क हादसे में युवक की मौत पर शनिवार को दो पक्षों के बीच तनाव के हालात बन गए। हालात बाजार बंद करने तक पहुंच चुके थे, जिसके बाद हटा सहित दमोह से पुलिस बल भेजा गया और हालात को सामान्य किया।
जानकारी के अनुसार, 14 अगस्त की रात हटा निवासी असलम खान नाम का युवक अपनी कार चलाते हुए मोबाइल से रील बना रहा था। तभी उसकी कार एक मवेशी से टकराते हुए सामने से आ रहे हटा निवासी लक्ष्मी नारायण शर्मा की बाइक से भी टकरा गई, जिसमें लक्ष्मी नारायण गंभीर रूप से घायल हो गया। आरोपी कार चालक वहां से भाग निकला। घायल युवक को तत्काल हटा सिविल अस्पताल से जिला अस्पताल और फिर यहां से गंभीर हालत में जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया था। शनिवार सुबह इलाज के दौरान जबलपुर में उसकी मौत हो गई। जैसे ही मौत की खबर हटा में युवक के परिजनों तक पहुंची तो वार्ड के लोगों के साथ हिंदू संगठन से जुड़े लोग सड़कों पर निकले और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया, जिसके बाद तनाव के हालात बनने लगे और पुलिस मौके पर पहुंची।
इस मामले में मृतक के परिजनों के साथ वार्ड के लोगों ने आरोपी के परिजनों से बात करने के लिए बुलाया। लेकिन तनाव की स्थिति निर्मित होने लगी थी। इसलिए तत्काल पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और माहौल को शांत करने का प्रयास किया। इसके बाद बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर निकल आए और नारेबाजी करते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे।
एसपी श्रुत कीर्ति सोमवंशी ने बताया कि एक्सीडेंट में युवक की मौत के बाद तनाव की स्थिति बनी थी। इसलिए पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल भेजा गया, ताकि किसी तरह की अप्रिय स्थिति निर्मित न हो। मृतक के वार्ड के लोगों ने दुकाने बंद कराने का प्रयास किया था। लेकिन पुलिस ने व्यापारी संगठन के लोगों से बात करने के बाद उन्हें भरोसा दिलाया कि उनके साथ कोई भी अप्रिय घटना नहीं होगी, वह अपनी दुकान खुली रखें।
एसपी ने कहा कि जो लोग कानून अपने हाथ में लेंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वहीं, आरोपी कार चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और गैर इरादतन हत्या की धाराओं के तहत उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी की कार भी पुलिस ने जब्त कर ली है। पुलिस ने मृतक के परिजनों को भरोसा दिलाया है कि आरोपी के खिलाफ नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस की समझाइश के बाद परिजनों ने प्रदर्शन खत्म किया और युवक का अंतिम संस्कार किया गया।