
जुआ खेलते हुए पांच लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। तीन लोग मौके से फरार हो गए। पकड़े गए जुआरियों के पास से एक लाख 74 हजार 680 रुपये सहित सामान जब्त किया गया है।
टीकमगढ़ जिले के कुर्राई गांव से पुलिस ने छापामार कार्रवाई करके जुआ खेल रहे पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। जबकि मौके से तीन लोग फरार हो गए हैं। इन लोगों से पुलिस ने 1,74,680 रुपये नकद और बाकी कार, बाइक और मोबाइल को जब्त किया है।
टीकमगढ़ पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी ने शनिवार दोपहर जानकारी देते हुए बताया कि टीकमगढ़ के पुलिस थाना दिगौड़ा के अंतर्गत आने वाले कुर्राई गांव में पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि वहां पर बड़ा जुआ चल रहा है। जहां पर पुलिस टीम द्वारा छापामार कार्रवाई की गई, जिसमें पांच आरोपी गिरफ्तार किए गए। जबकि तीन आरोपी मौके से भाग गए हैं। गिरफ्तार किए गए आरोपियों से 1,74,680 रुपये नकद जब्त किए गए हैं। तीन तास की गड्डियां जब्त की गई है और दो बाइक जब्त की गई है। एक स्विफ्ट कार, एक बोलेरो कार, पांच मोबाइल और 52 ताश के पत्ते सहित एक फटी कुल मशरूका 16,74,680 रुपये का जब्त किया गया है।
पकड़े गए आरोपी
टीकमगढ़ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों में ग्राम पंचायत का सचिव माधव सिंह पिता वेंकटेश सिंह परमार उम्र 42 साल निवासी पंचमपुर दरगाह खुर्द है। इसके साथ ही सोहन राय निवासी बाईपास टीकमगढ़, मनीष जैन पपौरा चौराहा टीकमगढ़, आजाद खान निवासी मोटे का मोहल्ला टीकमगढ़, जिनेंद्र कुमार जैन निवासी नंदीश्वर कॉलोनी को गिरफ्तार किया गया है। जबकि इस मामले में तीन आरोपी फरार हो गए हैं।