
मंदिरों की नगरी पन्ना में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़े हर्षोल्लास के साथ हलछठ और श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व मनाया जाएगा। जिसके लिए प्रशासनिक तैयारियां जोरों पर चल रही है।
मंदिरों की साज सज्जा सहित बाहर अन्य जिलों से आने वाले श्रद्धालुओं की व्यवस्थाओं का जायजा लेने पन्ना कलेक्टर व एसपी मंदिर पहुंचे। इस दौरान प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मंदिर समिति के सदस्य मौजूद रहे।
दरअसल पन्ना कलेक्टर सुरेश कुमार एवं पुलिस अधीक्षक साईं कृष्ण एस थोटा ने श्री जुगल किशोर मंदिर और श्री बल्देव मंदिर पहुंचकर आगामी जन्माष्टमी के साथ हरछठ पर्व मनाए जाने की तैयारियों और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस मौके पर जिला स्तरीय शांति समिति और मंदिर समिति के सदस्यगण सहित संबंधित अधिकारी भी उपस्थित रहे।
मार्ग दुरुस्त करने के निर्देश
कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के आगमन और निकास की व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए। कार्यक्रम आयोजन स्थल की व्यवस्थाओं सहित अन्य मूलभूत व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। समिति के सदस्यों से त्यौहारों के दृष्टिगत कार्यक्रमों के बेहतर आयोजन के संबंध में चर्चा की।
साथ ही पेयजल, पार्किंग और भंडारा और प्रसाद वितरण की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। उपस्थित अधिकारियों और समिति के पदाधिकारियों को सुव्यवस्थित कार्यक्रम आयोजन के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए गए। इसके अतिरिक्त कार्यक्रम के दौरान वृहद स्तर पर भीड़ एकत्रीकरण के मद्देनजर भी उचित प्रबंधन और जरूरी व्यवस्थाओं के लिए निर्देशित किया गया।