
राजस्व महा अभियान 2.0 के तहत कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने आज जिले के तेंदूखेड़ा सब डिवीजन के ग्राम तेजगढ़, मझगुवा माल, हिनौती सर्रा, मोहड, हरदुआ हाथीघाट, पुरा, बिसनाखेड़ी, बादीपुरा, नरगुवामाल, सहजपुर, पाठादो सहित अन्य गांव में पहुंचकर ग्रामीणों तथा किसानों से रूबरू चर्चा की। ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं से कलेक्टर को अवगत कराया। कलेक्टर कोचर ने संबंधित अधिकारियों को समस्याओं का त्वरित निराकरण के निर्देश दिये। भ्रमण के दौरान कलेक्टर ने राजस्व महाअभियान के दौरान नक्शा तरमीन, ई-केवाईसी के संबंध में प्रगति की जानकारी ली और कहां टारगेट कितना था यह भी बताएं। उन्होंने ग्राम सहजपुर में पेड़ के नीचे ग्राम वासियों के साथ बैठकर उनसे बातें की, उनकी बाते व समस्याएं सुनी, राजस्व महा अभियान के तहत किसानों के राजस्व प्रकरणों के निराकरण के संबंध में जानकारी ली और किसानों से चर्चा की व वस्तुस्थिति जानी। उन्होंने पटवारी से अभियान के दौरान किए गए कार्यों और निराकरण की जानकारी लेकर सभी प्राप्त प्रकरणों का शत-प्रतिशत निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा इस कार्य में लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कलेक्टर कोचर ने तेजगढ़ में किसानों से चर्चा कर उनकी समस्याए सुनी, कलेक्टर श्री कोचर तेजगढ़ के बाद समदई और कोटखेड़ा ग्राम पहुँचे। यहां पहुंचकर कलेक्टर ने नक्शा ई-केवाईसी आदि की प्रगति का अवलोकन किया और ग्राम कोटखेड़ा में समूह द्वारा तैयार किये मध्यान्ह भोजन को कलेक्टर ने पंचायत भवन में बैठकर भोजन का स्वाद लिया।