
मप्र सरकार ने जिला मुख्यालय के साथ साथ पंचायत स्तर पर हर मंगलवार जनसुनवाई के आयोजन का आदेश दिया गया था। जिसकी हकीकत जानने के लिए पन्ना कलेक्टर सुरेश कुमार ने मंगलवार को ग्राम पंचायतों की जनसुनवाई का आकस्मिक निरीक्षण किया।
इस दौरान गुनौर ब्लॉक की ग्राम पंचायत जसवंतपुरा और द्वारी में पटवारी, सचिव और रोजगार सहायक अनुपस्थित पाए गए। जिनके विरुद्ध पन्ना कलेक्टर ने कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। वहीं जनसुनवाई में समस्या के निराकरण के लिए पहुंचे ग्रामीणों से समस्या के समाधान के संबंध में चर्चा की। दरअसल पन्ना कलेक्टर ग्रामपंचायत जसवंतपुरा पहुंचकर राजस्व संबंधित सभी कार्यों की जानकारी के साथ-साथ गांव के हाईस्कूल का निरीक्षण किया और शिक्षकों-विद्यार्थियों की उपस्थिति की जानकारी ली। कक्षा में स्कूल के छात्रों से संवाद कर समस्या सुनी। स्कूल के माध्यम से प्रदत्त सुविधाओं के बारे में पूछा। आंगनवाड़ी केंद्र भी देखा।
इसके अलावा मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता, मीनू अनुसार वितरण इत्यादि की जानकारी लेकर स्कूल भूमि से अतिक्रमण हटाए जाने के संबंध में जरूरी चिन्हांकन कार्य सहित बाउंड्रीवाल निर्माण के लिए भी निर्देशित किया। इसके बाद कलेक्टर ग्राम पंचायत द्वारी पहुंचे। जहां चल जनसुनवाई का अवलोकन किया। यहां भी पटवारी और सचिव अनुपस्थित मिले। इनके विरुद्ध भी कार्रवाई के निर्देश दिए गए।