
एंकर/ दमोह की व्यारमा नदी में लगातार बढ़ती मगरमच्छों की संख्या और उनके आतंक की खबरें लगातार देखने को मिल रही है दमोह के खोजाखेड़ी गांव के पास से एक वीडियो लगातार वायरल हो रहा है जिसमें एक बहादुर कुत्ते ने अपनी जान मगरमच्छ के चंगुल से बचाई ,लगातार यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है इसमें साफ तौर पर दिख रहा है कि एक मगरमच्छ इस कुत्ते का पीछा कर रहा है और जैसे तैसे काफी तेज तैर कर यह कुत्ता नदी से बाहर निकल आता है और खुद की जान बचा लेता है कि पूरा मंजर दमोह की व्यरमा नदी का बताया जा रहा है