
पन्ना जिले के बृजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पहाड़ीखेड़ा में पत्थर खदान में डूबने से दो लोगों की मौत हो गई। दोनों मृतक रिश्ते में मामा-भांजे थे। गुरुवार को दोनों नहाने खदान गए थे। इसी दौरान गहरे पानी में जाने से दोनों डूब गए।
मामा सुरेश पाल पिता धीरापाल (22) अपने भांजे रोहित पाल पिता रमेश पाल (17) के साथ नहाने के बिचुआ में पत्थर खदान गया था। इस दौरान दोनों डूब गए। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना परिजनों को दी। मौके पर पुलिस भी पुहंची।
पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर पोस्टमॉर्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।