
दमोह – सागर दमोह स्टेट हाईवे से लगे गौपुरा मार्ग पर आए दिन हजारों किसानों एवं व्यापारियों का आना-जाना रहता है इस मार्ग पर बेहतशा गंदगी है दिन भर इस रास्ते से होकर लोग गुजरते है कृषि उपज मंडी एवं सब्जी मंडी होने से यहां लोगो का लगातार निकलना होता है इस मार्ग की हालत जर्जर तो है ही साथ में इस मार्ग पर बड़े बड़े गड्डे है जिसमें आए दिन हादसे होते है सब्जी मंदिर पास अत्यधिक गंदगी होने से लोगो को कीचड़ में से निकलना पढ़ता है मंडी के ट्रैफिक की वजह से एवं अत्यधिक स्थानीय लोगो ने अतिक्रमण कर रखा है जिससे यातायात बाधित होता है आए दिन बाहनो की कतारे लगी रहती है जिससे जाम जैसे हालात निर्मित होते है सब्जी मंडी के गेट के दोनो तरफ गंदगी फैली रहती है तथा गांधी आश्रम से गोपुरा तक दोनो तरफ ट्रक बाहन रहते है जिससे जाम जैसे हालात निर्मित होते है बही एक रहवासी नारायण पटेल रोड पर कब्जा किए हुए है उनके द्वारा बाउंड्री वॉल निर्माण किया हुआ है एवं कुएं पर उनके द्वारा रोड बनाई गई है जो की किसी दिन कुएं की रोड ढह जाने बड़ा हादसा होने का खतरा है तेज बारिश होने पर गोपुरा नाला के उपर से पानी बहने लगता है जिससे स्थानीय लोगो निकलने में काफी परेशानी होती है समय के अनुसार गोपुरा मार्ग का चौड़ीकरण होने अतिआवश्यक है जिससे आए दिन घटनाएं घटित न हो और जाम जैसे हालात निर्मित न हो /

