
छतरपुर में थाने पर हुए पथराव के बाद पुलिसिया कार्रवाई की खुजराहो सांसद वीडी शर्मा ने सराहना की है। उन्होंने अपने एक बयान में कहा कि पुलिस प्रशासन पर हमला करना ही बड़ा चैलेंज था। सुरक्षा के तंत्र को भेदना यह कोई न कोई सुनियोजित षड्यंत्र है।
छतरपुर जिले के खजुराहो पहुंचे खजुराहो सांसद और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने एक बार फिर छतरपुर की घटना (कोतवाली थाने में हमला) मामले में बयान जारी किया है। उन्होंने कहा है कि थाने के अंदर पुलिस प्रशासन पर हमला करना ही बड़ा चैलेंज था। सुरक्षा के तंत्र को भेदना यह कोई न कोई सुनियोजित षड्यंत्र है।
जिस घटना को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा था, उस घटना का संबंध छतरपुर के साथ-साथ मध्यप्रदेश से भी नहीं है। सांसद वीडी शर्मा ने जिला प्रशासन की कार्रवाई को लेकर सराहना की है। उन्होंने कहा है कि मुझे गर्व है कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और जिला प्रशासन पर जिन्होंने तुरंत कार्रवाई की। वहीं दूसरी ओर इस मामले को लेकर असदुद्दीन ओवैसी और प्रियंका गांधी ने ट्वीट करके कार्रवाई पर सवाल खड़ा किया था। जिस पर वीडी शर्मा ने पलटवार करते हुए कहा कि तुष्टिकरण की राजनीति कांग्रेस और तथाकथित लोग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पत्थरबाजी की पूरी घटना की गंभीरता से जांच की जाएगी।
वहीं आज नगर पंचायत खजुराहो के वार्ड नंबर 9 लालगुवा में संजीवनी क्लीनिक का उद्घाटन कार्यक्रम हुआ। इस कार्यक्रम में खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा, मध्य प्रदेश शासन के राज्य मंत्री दिलीप अहिरवार, जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी चंद्रभान सिंह गौतम, विधायक राजनगर अरविंद पटैरिया, नगर पंचायत के अध्यक्ष अरुण अवस्थी, वार्डों के पार्षदगण, सभी प्रशासनिक अधिकारी, समेत पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।