
राजस्थान के CM भजन लाल शर्मा आज एमपी दौरे पर रहेंगे। शर्मा के स्वागत के लिए जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट को मिनिस्टर इन वेटिंग घोषित किया गया है। शर्मा दोपहर ढाई बजे इंदौर एयरपोर्ट आएंगे,यहां से वे उज्जैन के लिए हेलिकॉप्टर से रवाना होंगे। बताया जा रहा है कि वह उज्जैन में महाकाल के दर्शन कर महर्षि सांदीपनि के आश्रम भी जाएंगे। वहां जन्माष्टमी पर्व पर भगवान कृष्ण की पूजा-आरती करेंगे। इसके बाद वापस राजस्थान के लिए रवाना होंगे।