
छतरपुर पुलिस ने सोमवार को थाने में पथराव के मामले में आरोपियों पर 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है। वहीं 6 उपद्रवियों के खिलाफ जिला बदर की भी कार्रवाई हुई है। घटना 21 अगस्त की है। पथराव में पुलिसकर्मियों की चोट भी पहुंची थी। इसके साथ ही संपत्तियों का भी नुकसान हुआ था।
पुलिस ने बताया कि मामले में अभी तक 36 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुकी है। बाकी उपद्रवियों की तलाश जारी है। एसपी अगम जैन ने अब फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए 26 अगस्त को 10 हजार के इनाम भी घोषित किए हैं।