
इंदौर के बाणगंगा में सोमवार रात को सड़क पर रास्ता रोककर बर्थडे मनाने का वीडियो वायरल हुआ है। सड़क पर जमकर आतिशबाजी की गई, ढोल बजाए और बुलेट गाड़ी के साइलेंसर से पिस्टल की आवाज निकाली। इतना ही नहीं युवकों ने सड़कों पर बुलेट गाड़ी दौड़ते हुए पिस्टल जैसी आवाजें भी निकाली। इस घटनाक्रम से रहवासी भयभीत होते रहे।
जानकारी के मुताबिक वायरल वीडियो टिगरीया बादशाह का बताया जा रहा है। यहां रात में बर्थडे बनाते हुए युवाओं ने काफी हंगामा किया। उन्होंने सड़क पर जाम लगाया। इस दौरान युवक टू व्हीलर गाड़ियों से निकले और सड़को पर बुलेट के साइलैंसर से पटाखे जैसी आवाजे निकालते रहे। इस दौरान आसपास की कॉलोनी के रहवासी बाहर आए। उन्होंने पुलिस को जानकारी दी। लेकिन पुलिस मौके पर नहीं पहुंचे। करीब एक घंटे तक यहां पर युवा हंगामा करते रहे।
थाने और ट्रेफिक पुलिस कर चुकी है कार्रवाई बुलेट के साइलैंसर को मोडिफाइड कर उममें आवाज निकालने को लेकर पूर्व में थाने ओर ट्रैफिक की पुलिस कार्रवाई कर चुकी है। जिसमें कई दुकान मालिक ओर गैरेज संचालकों को भी समझाइश दी गई। इसके बावजूद शहर में इस तरह के मामले बढ़ते जा रहे है।