
बकरी की तलाश में जंगल गया युवक पांच दिन से घर नहीं लौटा है। परिजनों ने अनहोनी की आशंका के चलते देवरी एसडीओपी से युवक को तलाशने गुहार लगाई है।
सागर जिले के महाराजपुर थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत समनापुर साहजु का रहने वाला अर्जुन कुचबंदिया पिछले पांच दिनों से लापता है। उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट महाराजपुर थाने में की गई है। मंगलवार को अर्जुन के परिजन देवरी एसडीओपी कार्यालय पहुंचे। वहां उन्होंने देवरी एसडीओपी शशिकांत सरेआम को एसपी के नाम का एक ज्ञापन सौंपा है। इसमें उन्होंने अर्जुन कुचबंदिया की हत्या की आशंका जताई है।
परिजनों का कहना है कि 23 अगस्त को अर्जुन और अकल कुचबंदिया दोनों बकरी को ढूंढने के लिए हरदुली के जंगल गए थे। वहां पर बकरी बांधने को लेकर कोमल ठाकुर खकरिया, चरकूकोल हरदुली, कन्ना कोल, सुखराम, गोलू,बाबू शंकर, गुलैया जियाराम के साथ उनका विवाद हो गया था। उन लोगों ने अर्जुन पर लाठी-डंडों से हमला किया था। इसके बाद से अर्जुन घर नहीं लौटा है। मारपीट की वजह से चश्मदीद अकल कुचबंदिया घबराकर घर लौट आया था। अर्जुन का कोई पता नहीं लग सका है। परिजनों को आशंका है कि अर्जुन की हत्या कर शव को कही ठिकाने लगा दिया है। परिजनों ने पूरे मामले की जांच कराने की मांग की है। इस मामले मैं एसडीओ पुलिस देवरी शशिकांत सरयाम का कहना है कि मामले में संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है।