
सागर की बांदरी थाना पुलिस ने कार से 9 पेटी शराब जब्त की है। इसके साथ ही, कार से मेड इन जापान लिखी पिस्टल मिली है। आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर कार छोड़कर भाग गए। मामले में पुलिस ने कार,शराब और पिस्टल जब्त कर आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।
पुलिस के अनुसार सूचना मिली थी कि कार क्रमांक एमपी 15 सीबी 8247 में अवैध रूप से शराब सागर की ओर जा रही है। पुलिस टीम कार्रवाई के लिए रवाना हुई। एनएच 44 हाईवे पर बांदरी-मालथौन बायपास पर स्थित अंकित ढाबा के पास चेकिंग लगाई। इसी दौरान उक्त कार आते दिखी। कार रोकने की कोशिश की, तो चालक तेज रफ्तार में कार लेकर झींकनी की ओर से भागने लगा। पुलिस ने पीछा किया, तो कार झींकनी से चंद्रापुर रोड पर मुड़ गई।
भागते समय कार चंद्रापुर पुलिया से टकरा गई, जिसमें वह क्षतिग्रस्त हुई। इसी दौरान कार सवार दो आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर गाड़ी छोड़कर भाग निकले। भागते समय पुलिस वाहन की लाइट में प्रदीप यादव निवासी ग्राम सेमरागुरू शंकरपुरा को पहचान लिया गया। उसके साथ एक अन्य आरोपी था।