
शहर के देहात थाना क्षेत्र के कांटी खास गांव में गुरुवार सुबह कच्चे मकान में आग लग गई। हादसा होते ही ग्रामीणों ने दमकल टीम को सूचना दी, लेकिन जब काफी देर तक फायर ब्रिगेड मशीन मौके पर नहीं पहुंची तो ग्रामीणों ने खुद पानी डालकर आग पर काबू पाया। घटना में मकान में रखा गेहूं और गृहस्थी का सामान जलकर खाक हो गया।
कांटी गांव निवासी शोभाराम ने बताया कि आज सुबह मलखान अहिरवार के कच्चे मकान में आग लग गई। मकान के ऊपर से बिजली के तार निकले हैं। शॉर्ट सर्किट के कारण पहले कच्चे मकान के खप्पर में आग लगी। जैसे ही लोगों ने धुंआ उठते देखा तो तुरंत थाना पुलिस सहित दमकल टीम को सूचना दी। इस दौरान आग बढ़ती चली गई।
जब काफी देर तक फायर ब्रिगेड मशीन मौके पर नहीं पहुंची तो ग्रामीणों ने आग बुझाना शुरू किया। मोहल्ले वाले अपने-अपने घरों से बाल्टियों में पानी भर-भर कर लाए और आग पर डाला गया। लोग करीब 1 घंटे तक आग बुझाने के प्रयास में जुटे रहे। हादसे में कच्चे मकान का छप्पर पूरी तरह जलकर खाक हो गया।
मलखान अहिरवार ने बताया कि मकान के आधे हिस्से में भूसा और आधे हिस्से में अनाज रखा था। इसके अलावा खेती किसानी और गृहस्थी का सामान भी रखा था। आग लगने से मकान में रखा पूरा सामान जलकर राख हो गया। उन्होंने घटना की सूचना थाने में दर्ज कराई है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।