
मध्यप्रदेश गृह निर्माण मंडल व अधोसंरचना विकास मंडल की पुर्धर्घनत्वीकरण योजना के तहत खुरई में 11.68 करोड़ की लागत से शासकीय अधिकारियों, कर्मचारियों के लिए निर्मित 51 शासकीय आवासों की कॉलोनी व 1.21 करोड़ की लागत से गूलर रोड खुरई में निर्मित नवीन पशु चिकित्सालय भवन का लोकार्पण पूर्व मंत्री, विधायक भूपेंद्र सिंह ने किया।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री, विधायक भूपेंद्र सिंह ने कहा कि हमारा एक प्रयास रहा है कि विकास कार्यों में खुरई को प्राथमिकता मिले और यहां आने वाली हर योजना और उसके तहत होने वाले कार्य ऐसे हों जो प्रदेश में और कहीं न हों।
उन्होंने बताया कि आज जिस रीडेंसीफिकेशन प्रोजेक्ट के तहत उच्च गुणवत्ता के आधुनिक 51 आवास लोकार्पित हुए हैं वह योजना सबसे पहले खुरई नगरपालिका क्षेत्र के लिए मैंने तब स्वीकृत की थी जब मैं नगरीय विकास और आवास मंत्री के दायित्व पर था।
पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि सीवर सिस्टम और नगर के सीसी रोडों के निर्माण के लिए 350 करोड़ से जहां काम शुरू हुआ ऐसी पहली नगरपालिका होने का गौरव खुरई को मिला। उन्होंने बताया कि पशु चिकित्सालय पहले शहर में था, उसे शहर से बाहर बनाया और नगर में रिक्त हुई उस भूमि पर कमर्शियल कॉम्प्लेक्स का निर्माण हुआ।