
सतना के जंगलों में वन्य प्राणियों की बहुलता मानव जीवन के लिए अब खतरा बढ़ाती जा रही है। पिछले दिनों बाघ के हमले में एक युवक के घायल होने की घटना के बाद अब भालू ने भी चरवाहे पर झपट्टा मारा है। गंभीर रूप से घायल चरवाहे को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक, सतना वन मंडल अंतर्गत मझगवां वन परिक्षेत्र के प्रतापपुर जंगल में गुरुवार को भालू ने चरवाहे पर हमला कर दिया। इस घटना में लल्ला सिंह निवासी प्रतापपुर बुरी तरह घायल हुआ है। बताया जाता है कि लल्ला सिंह गांव से कुछ दूरी पर स्थित जंगल मे गुरुवार को मवेशी चराने गया था। इसी दौरान भालू उस पर झपट पड़ा। भालू ने अपने पंजे और नाखूनों से लल्ला के पूरे शरीर पर इस कदर चोटें पहुंचाई कि वह पूरी तरह रक्त रंजित हो गया। किसी तरह भालू से बच कर वह भागते हुए गांव आया जहां से उसे गंभीर हालत में रात के वक्त सतना जिला अस्पताल लाया गया। घटना की जानकारी वन विभाग को भी मिल गई है बता दें कि पिछले दिनों मझगवां क्षेत्र के जंगल मे ही एक टाइगर ने भी युवक पर हमला कर दिया था। इंसानों पर वन्य प्राणी के हमले की बीते एक पखवाड़े में हुई यह दूसरी घटना है। लगातार हो रही ऐसी घटनाओं से जंगल से जुड़े गांव में रहने वाले लोग दहशतजदा है