
दमोह कटनी रेल ट्रेक के बीच बांदकपुर रेलवे स्टेशन के समीप शनिवार की शाम एक बुजुर्ग व्यक्ति रेल पटरियों के बीच जाकर लेट गया। इसी बीच मालगाड़ी पटरियों से गुजरी, लेकिन बुजुर्ग की जान बच गई केवल उसकी तौलिया फट गई।
दमोह कटनी रेल ट्रेक के बीच बांदकपुर रेलवे स्टेशन के समीप शनिवार की शाम एक बुजुर्ग व्यक्ति रेल पटरियों के बीच जाकर लेट गया। इसी बीच मालगाड़ी पटरियों से गुजरी, लेकिन बुजुर्ग की जान बच गई केवल उसकी तौलिया फट गई। लोगों ने बुजुर्ग को लेटा देखा तो पुलिस को सूचना दी। मौके पर बांदकपुर चौकी पुलिस, डायल 100 टीम पहुंची। पुलिस और लोगों की मदद से बुजुर्ग को पटरियों के बीच से उठाकर लाया गया। जहां उसे उल्टियां हो रही थी और वह न कुछ बोल पा रहा था न बैठ पा रहा था।
इधर, हालत ठीक नहीं होने पर डायल 100 से जिला अस्पताल भेजा गया। बांदकपुर चौकी में पदस्थ प्रधान आरक्षक भगवानदास दाहिया ने बताया कि बुजुर्ग पथरिया क्षेत्र के साहू समाज का बताया गया है। उसका नाम पता नहीं चल सका, क्योंकि वह कुछ बोल नहीं रहा। स्थानीय लोगों ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी बनाया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। बांदकपुर स्टेशन के आगे अज्ञात कारण से ट्रेन से कटने जा रहा था। जिसकी सूचना मिलने पर प्रधान आरक्षक भगवान दास दहिया, एएसआई गर्जन सिंह के साथ डायल 100 पुलिस सभी ने मौके पर पहुंच कर तुरंत अज्ञात व्यक्ति की जान बचाई। यदि थोड़ी देर हो जाती तो व्यक्ति की जान जा सकती थी। बुजुर्ग यहां कैसे आया इसकी जानकारी नहीं लगी है। लोगों द्वारा बताया जा रहा है कि वह आत्महत्या करने के उद्देश्य से पटरियों के बीच लेटा था, लेकिन उसकी जान बच गई।