
माफिया पटरी नदी से रेत उत्खनन कर अपना ट्रैक्टर आदिवासी किसान के खेत से निकालना चाहते थे, लेकिन किसान ने उन्हें ऐसा करने की अनुमति नहीं दी। इस बात पर हुए विवाद के बाद माफिया किसान के ऊपर ट्रैक्टर चढ़ाते हुए वहां से निकल गया।
खनिज संपदा से भरपूर मध्य प्रदेश में माफिया के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि जो भी खनन में बाधा बनता है उस पर जानलेवा हमला या हत्या कर देते हैं। अब तक ऐसे अनगिनत मामले सामने आ चुके हैं। ताजा मामला प्रदेश की उर्जाधानी और काले हीरे की खान कहे जाने वाले सिंगरौली से सामने आया है, जहां एक आदिवासी किसान पर रेत माफियाओं ने हमला किया। आरोपियों ने पहले उसे पीटा और ट्रैक्टर चढ़ा दिया। हमले में गंभीर रूप से घायल हुए किसान की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार वारदात सिंगरौली के बरका चौकी क्षेत्र के गन्नई गांव की है। गांव में रहने वाले 46 वर्षीय इंद्रपाल अगरिया पर रविवार देर रात रेत माफिया ने ट्रैक्टर चढ़ा दिया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के लिए उन्हें सरई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि रेत माफिया पटरी नदी से रेत उत्खनन कर अपना ट्रैक्टर इंद्रपाल के खेत से निकालना चाहते थे, लेकिन किसान उन्हें ऐसा करने की अनुमति नहीं दी। इस बात पर दोनों में विवाद हुआ और फिर माफिया किसान के ऊपर ट्रैक्टर चढ़ाते हुए वहां से निकल गया।
भाजपा नेताओं ने अत्याचार की मुहिम छेड़ी
आदिवासी की हत्या के मामले ने मध्यप्रदेश से लेकर दिल्ली तक की राजनीति को गरमा दिया। कांग्रेस और अन्य दल भाजपा पर हमलावर हो गए। मध्य प्रदेश कांग्रेस ने प्रदेश सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करते हुए हमलावर रेत माफिया के भाजपा विधायक के करीबी होने की आशंका जताई हैं। कांग्रेस की ओर से एक्स पर लिखा गया- “लगता है मप्र में भाजपा और उसके नेता दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों पर का हैं। लगातार बढ़ती घटनाओं के क्रम में अब सिंगरौली में अवैध खनन का विरोध करने पर भाजपा नेता ने आदिवासी किसान इंद्रपाल अगरिया को ट्रैक्टर से रौंद डाला।”
आरोपी भाजपा से जुड़े हुए हैं
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने एक्स कर लिखा- मध्यप्रदेश में अंतहीन हो चुके आदिवासी उत्पीड़न की एक और सनसनीखेज घटना अब सिंगरौली से सामने आई है! गन्नई गांव के गरीब आदिवासी इंद्रपाल अगरिया पर रेत माफियाओं ने इसलिए ट्रैक्टर चढ़ा दिया, क्योंकि उसने अपनी फसल पर ट्रैक्टर चढ़ाने से मना किया था! ये आरोपी भी भाजपा से जुड़े हुए हैं! इलाके में सालों से अवैध उत्खनन कर रहे हैं! इन्हें संरक्षण कौन और क्यों दे रहा है, यह इलाके का हर शख्स जानता है! सीएम मोहन यादव! लूट की यह छूट अपराध और अपराधी को संरक्षण दे रही है! गृहमंत्री के रूप में आप (सीएम यादव) चुप हैं! पुलिस-प्रशासन भी माफिया की मदद कर रहा है! जंगलराज ऐसा ही तो होता है!दलित और आदिवासियों का उत्पीड़न यदि इसी तरह जारी रहा तो वह जल्दी ही सरकार के खिलाफ सड़क पर खुला संघर्ष करते नजर आएंगे! इस लड़ाई में मैं भी सबसे आगे रहूंगा!
कब रुकेंगे अत्याचार
इस मामले पर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी एक्स पर पोस्ट करते हुए मुख्यमंत्री मोहन यादव को टैग कर उनका जवाब मांगा है। कमलनाथ ने लिखा- एमपी में आदिवासी अत्याचार की एक और जघन्य घटना। सिंगरौली जिले के गन्नई गांव के गरीब आदिवासी भाई इंद्रपाल अगरिया के ऊपर बीती रात्रि को रेत माफियाओं ने ट्रैक्टर चढ़ाया जिससे आदिवासी भाई की मौत हो गई। यह अत्याचार कब रुकेगा।
अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई करेंगे
मामले को लेकर मध्यप्रदेश के मुखिया डॉक्टर मोहन यादव ने जांच के आदेश दे दिए हैं। उन्होंने X पर लिखा- “सिंगरौली जिले अंतर्गत एक गांव में निवासरत आदिवासी किसान भाई की ट्रैक्टर से हत्या करने का मामला सामने आया है, जो बेहद दुःखद और गंभीर है। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिवार के साथ हैं। मैंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को जांच कर और आरोपियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। मध्यप्रदेश में कानून का राज है और इस तरह के अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।”