
मध्य प्रदेश में चल रही प्रदेश सरकार की सबसे चर्चित मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की सितंबर महीने की किस्त आज बुधवार को बहनों के खातों में आएगी। इस बार खरगोन जिले की 3.20 लाख लाडली बहनों के खाते में कुल 39.11 करोड़ रुपये की राशि जमा होगी।
मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के अंतर्गत प्रदेश की चयनित बहनों को वर्तमान में प्रतिमाह 1250 रुपये उनके खाते में प्रदेश सरकार द्वारा जमा किए जा रहे हैं। यह राशि पहले 1000 रुपये प्रति माह से शुरू हुई थी, जिसे मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुसार 3000 रुपये प्रति माह तक बढ़ाया जाएगा। हालांकि, फिलहाल इस योजना के अंतर्गत 1250 रुपये प्रतिमाह ही डाले जा रहे हैं। बीते माह, रक्षाबंधन के अवसर पर इस राशि के साथ मुख्यमंत्री ने अपनी बहनों को उपहार स्वरूप 250 रुपये अतिरिक्त भी दिए थे।
खरगोन स्थित महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी भारती आवास्या ने बताया कि खरगोन जिले की कुल 03 लाख 20 हजार 649 बहनों के खाते में लाडली बहना योजना के अंतर्गत बुधवार को राशि डाली जाएगी, जो लगभग 39 करोड़ 11 लाख 40 हजार 450 रुपये होगी। इसमें 03 लाख 04 हजार 531 बहनों के खाते में योजना के अंतर्गत 1250-1250 रुपये की दर से 38 करोड़ 06 लाख 63 हजार 750 रुपये की राशि जमा होगी। साथ ही, पेंशन योजना की हितग्राही 16 हजार 118 बहनों के खाते में 650-650 रुपये की दर से 01 करोड़ 04 लाख 76 हजार 700 रुपये की राशि जमा होगी।