
जिले की खरगापुर पुलिस ने किसान के खेत से अवैध शराब जब्त की है। आरोपी ने नाले के पर महुआ लगान से भरे डिब्बे मिट्टी में छिपाकर रखे थे। पुलिस ने 15 डिब्बों में भरा महुआ लहान नष्ट किया है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
एसडीओपी राहुल कटरे बताया कि एसपी के निर्देश पर अवैध शराब का विक्रय और परिवहन करने वालों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। आज खरगापुर थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर फुटेर गांव में आरोपी भज्जु रैकवार के खेत पर छापामार कार्रवाई की। इस दौरान नाला के पास से 5 प्लास्टिक के डिब्बों में भरी अवैध कच्ची महुआ की 64 लीटर शराब जब्त की गई। साथ ही 15 डिब्बों में भरा महुआ लहान नष्ट किया है। उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। कार्रवाई के दौरान थाना प्रभारी खरगापुर मनोज द्विवेदी, पन्नालाल प्रजापति, मुकेश कुशवाहा, दीपक, रामसिंह यादव, गौरव तिवारी, योगेश चढार, हर्षिता परिहार मौजूद रहे।