
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने क्रिया विधि कर मां शिप्रा में बाबूजी की अस्थियां प्रवाहित की। शोक संवेदना व्यक्त करने सीएम निवास पर लोग पहुंच रहे हैं।
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के पिताजी “बाबूजी” पूनमचंद यादव का मंगलवार को निधन हो गया था, जिनका अंतिम संस्कार बुधवार को भूखी माता मंदिर के पास किया गया था।
बता दें कि बाबूजी पूनमचंद यादव की अंतिम यात्रा में शोक संवेदना व्यक्त करने के बाद बड़ी संख्या में आम और खास जन सीएम के निवास पर शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे। इसके बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव गुरुवार सुबह अपने परिवार के साथ अंतिम संस्कार स्थल पर क्रिया विधि करने पहुंचे। जहां उन्होंने पहले पूजन-अर्चन किया और उसके बाद मां शिप्रा में उतरकर बाबूजी की अस्थिया मां शिप्रा में प्रवाहित कर दी।
शाम को होगा चलित उठावना
“बाबूजी” पूनमचंद यादव को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए आज शाम 4 से 6 बजे तक होटल अथर्व जंतर मंतर के पास उज्जैन में चलित उठावना आयोजित किया गया है, जिसमें देश प्रदेश के नेता समाज के प्रबुद्ध व वरिष्ठजन शहरवासी बाबूजी को श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचेंगे और उनकी आत्मशांति की कामना भी करेंगे।