
दमोह जिले के मडियादो थाना क्षेत्र में आने वाले देवरी गांव के पास गांव-गांव फेरी लगाकर किराना सामग्री बेचने वाले एक युवा व्यापारी को दो अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने लूट लिया। घटना बुधवार देर शाम की है। हटा निवासी व्यापारी प्रदीप जैन ने रात में मडियादो थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई और अपनी पूरी घटना की जानकारी दी।
व्यापारी प्रदीप जैन ने पुलिस को बताया कि वह क्षेत्र के आसपास के कई गांव में किराना सामग्री बेचने के लिए जाता है। शाम को अपनी वैन से वापस लौट रहा था तभी देवरी गांव के पास एक पुलिया के नजदीक सामने से दो बाइक सवार उसके सामने पास पहुंचे, गाड़ी रुकवाई और मुझसे गुटका मांगने लगे। मैंने कहा गुटका मेरे पास नहीं है तो उसमें से एक आरोपी ने कहा गाड़ी के बाहर निकालो।
जैसे ही मैं बाहर निकाला उन दो में से एक ने मेरी गर्दन दबोच ली और दूसरे ने मेरी जेब में रखे करीब 35 हजार रुपए निकाल लिए। मैंने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने मेरे साथ मारपीट शुरू कर दी जिससे मैं डर गया और उसके बाद आरोपी बाइक लेकर वहां से भाग गए।
मडियादो थाना प्रभारी बृजेश पांडे ने संबंधित क्षेत्र में फौरन पुलिस भेजी, लेकिन आरोपी भाग चुके थे। फिलहाल पुलिस इस मामले में कोई भी जानकारी नहीं जुटा पाई है कि आरोपी कौन थे, कहां से आए थे और कहां भाग गए।