
राजेंद्र अहिरवार गुरुवार सुबह मालवाहक से 21 बोरी लहसुन बेचने मंडी पहुंच गया। दमोह में इस समय इतना अधिक लहसुन किसी भी व्यापारी के पास नहीं है। व्यापारियों को शक हुआ। उन्होंने पुलिस को जानकारी दी। इस तरह चोर पकड़ा गया।
दमोह जिले के देहात थाना क्षेत्र के सागर नाका चौकी पुलिस ने एक चोर को गिरफ्तार किया है, जो बड़ी मात्रा में लहसुन चोरी कर उसे मंडी में बेचने की कोशिश कर रहा था। घटना गुरुवार सुबह की है, जब आरोपी राजेंद्र अहिरवार 21 बोरी लहसुन लेकर शहर की सब्जी मंडी पहुंचा। इतनी बड़ी मात्रा में लहसुन देखकर व्यापारियों को शक हुआ, क्योंकि वर्तमान में किसी भी व्यापारी के पास इतनी मात्रा में लहसुन नहीं थी।
लहसुन बेचने आए व्यक्ति से जब मंडी कर्मचारियों ने सवाल किए तो वह कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाया। इसी बीच व्यापारियों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को हिरासत में लिया और पूछताछ शुरू की। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने भौरासा गांव में एक किसान के खेत में बने कमरे से यह लहसुन चोरी की थी। आरोपी का मकसद इसे मंडी में जल्दी से बेचकर पैसा कमाना था, लेकिन इससे पहले ही वह पकड़ लिया गया।
सागर नाका चौकी प्रभारी धर्मेंद्र सिंह गुर्जर ने बताया कि आरोपी राजेंद्र अहिरवार निवासी भौरासा गांव का रहने वाला है। उसके पास से 21 बोरी लहसुन बरामद की गई है, जिसकी बाजार में कीमत करीब 3 लाख रुपए आंकी गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपी को न्यायालय में पेश किया जा रहा है। इस घटना से मंडी के व्यापारियों और किसानों में खासी चर्चा है। लहसुन की चोरी से किसान भी चिंतित हैं, क्योंकि लहसुन बाजार में 300 से 400 रुपये किलो तक बिक रहा है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की, जिसकी सभी सराहना कर रहे हैं।