
दमोह के खजरी मोहल्ला में शुक्रवार को घर के अंदर खड़ी इको कार में अचानक आग लग गई, जिससे कार और अंदर रखी सामग्री जलकर खाक हो गई। शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका है। आग लगने के बाद विस्फोट भी हुआ, लेकिन कोई जनहानि नहीं हुई।
दमोह कोतवाली थाना क्षेत्र के खजरी मोहल्ला में घर के अंदर खड़ी इको कार में शुक्रवार दोपहर अचानक आग लग गई। हादसे में कार अंदर से पूरी तरह जल गई। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से कार में लगी आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग नहीं बुझ पाई। आग लगी कार को घर से बाहर निकाला और फिर आग को बुझाया गया। कार के अंदर रखी सामग्री भी जलकर खाक हो गई। कार में आग कैसे लगी पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कार मलिक रवि राय का कहना है कि घर के अंदर खड़ी कार में अंदर अचानक आग लग गई। सीट सहित अंदर रखी सामग्री जलकर खाक हो गई। शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका है। स्थानीय लोगों का कहना है कि आग लगने के बाद विस्फोट भी हुआ है। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर जरूर पहुंची, लेकिन कार मलिक ने कोई भी शिकायत दर्ज नहीं कराई।
कार में आग कैसे लगी और धमाका किस चीज का हुआ था, जिससे पूरी कार अंदर से जलकर खाक हो गई। ये जांच का विषय है। जिस बरामदे में कार खड़ी थी वहां भी आग की लपटों से घर काला हो गया, लेकिन गनीमत रही की आग घर में नहीं लगी और वहां कोई व्यक्ति नहीं था। इसलिए किसी तरह की जन हानि नहीं हुई और आग भी कम समय में ही बुझ गई, इसलिए ज्यादा नुकसान नहीं हो पाया।