
तीनों बाइक सवार युवक हिंडोरिया के मेली गांव से चोक के लड्डू लेकर रेपुरा के सगोनी गांव जा रहे थे। इस दौरान रास्ते में यात्री बस ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, हादसे में दो की मौत हो गई।
दमोह-कटनी मार्ग पर रेपुरा थाना क्षेत्र में शनिवार शाम यात्री बस ने चोक के लड्डू लेकर जा रहे बाइक सवार तीन युवकों को टक्कर मार दी। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीसरा गंभीर रूप से घायल है। पन्ना पुलिस ने बस को जब्त कर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है। रविवार सुबह शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के सुपुर्द किए गए।
जानकारी के अनुसार दमोह-कटनी मार्ग पर रेपुरा थाना क्षेत्र के किशन पाटन और बगवार के बीच यह घटना हुई। ओम साईं राम (गुप्ता ट्रैवल्स) कंपनी की बस कटनी से बघवार की ओर जा रही थी। बाइक सवार मिलन आदिवासी, परम पिता खलक गोंड (45) निवासी ग्राम मैली थाना हिंडोरिया और मुन्ना पिता जमुना 50 निवासी पिपरिया कुर्मन थाना रहली जिला सागर सगोनी मार्ग की ओर जा रहे थे। इस दौरान बस चालक ने सामने से उनकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे तीनों बाइक सवार उछलकर दूर जा गिरे और घायल हो गए।
जानकारी लगते ही थाना प्रभारी रेपुरा मनोज यादव मौके पर पहुंचे और घायलों को रेपुरा अस्पताल में भर्ती कराया। जहां, प्राथमिक इलाज के बाद तीनों को गंभीर हालत में दमोह जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। डॉक्टर रेड्डी ने जांच के बाद परम और मुन्ना को मृत घोषित कर दिया। वहीं, एक घायल मिलन आदिवासी का इलाज चल रहा है। मृतकों के शव जिला अस्पताल के शव ग्रह में रखवाकर परिजनों को घटना की जानकारी दी गई।
घायल मिलन आदिवासी के परिजन धीरज आदिवासी ने बताया कि तीनों लोग हिंडोरिया के मेली गांव से चोक के लड्डू लेकर रेपुरा के सगोनी गांव जा रहे थे। रास्ते में यह हादसा हो गया। पुलिस ने रविवार सुबह मृतकों के पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिए और यात्री बस को जब्त लिया है। चालक पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है।