
भैंसा घाट सिद्ध बाबा की पहाड़ी से ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर नीचे गहरी खाई में गिर गया। हादसे में कटनी जिला निवासी पिता-पुत्र की मौके पर मौत हो गई। सूचना मिलते ही सिग्रामपुर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को खाई से निकालकर जबेरा भिजवाया।
दमोह जिले के जबेरा थाना क्षेत्र अंतर्गत वीरांगना रानी दुर्गावती टाइगर रिजर्व की भैंसा घाट सिद्ध बाबा की पहाड़ी से रविवार शाम एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर नीचे गहरी खाई में गिर गया। हादसे में कटनी जिला निवासी पिता-पुत्र की मौके पर मौत हो गई। सूचना मिलते हो सिग्रामपुर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को खाई से निकालकर जबेरा भिजवाया।
सिग्रामपुर चौकी प्रभारी आलोक तिरपुढ़े ने बताया, कटनी जिले के स्लीमनाबाद निवासी बृजेश पिता श्यामलाल कुशवाह 40 और 18 वर्षीय पुत्र प्रशांत कुशवाहा भैंसा घाट पहाड़ी से होते हुए अपने चाचा के ट्रैक्टर से धोनी गांव के आगे जा रहे थे। पहाड़ी की ऊंचाई पर ट्रैक्टर के पीछे लगा हेरो कहीं टकराने की वजह से सिद्धबाबा के मोड पर ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर अनंत गहरी खाई में गिर गया। खबर लगते ही घटना स्थल पर पहुंची पुलिस के द्वारा स्थानीय लोगों की मदद से खाई से शवों को बाहर निकाला और परिजनों को सूचना दी। शव को जबेरा स्वास्थय केंद्र भिजवाया गया जहां सोमवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा गया। पुलिस के द्वारा मर्ग कायम कम मामले की जांच की जा रही है।
दमोह जिले में रविवार का दिन घटनाक्रमों के नाम रहा। जहां रेपुरा में बस की टक्कर से दो लोगों की मौत हुई वहीं तेंदूखेड़ा में तीन लोग मृत हुए थे। नोहटा के डूमर में चार बच्चियों की मौत हुई और रात में पिता पुत्र की मौत हो गई। इस प्रकार के कुल 11 लोगों की जिंदगी हादसों में चली गई।