
दमोह जिले के तेंदूखेड़ा ब्लॉक में नरगवां गांव के नजदीक दमोह-जबलपुर स्टेट हाईवे पर यूरिया भरकर जा रहा है एक ट्रक पलट गया। सड़क पर बिखरे यूरिया को आसपास मौजूद कई मवेशियों ने खा लिया जिसमें से करीब एक दर्जन की मौत हो गई है और कई दर्जन बीमार है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़क पर चलते-चलते ट्रक अचानक अनियंत्रित हो गया और पलट गया। उसमें यूरिया भरा हुआ था। ट्रक चालक और क्लीनर ने यूरिया को समेटने का काफी प्रयास किया, लेकिन बहुत सारा यूरिया छिटककर सड़क पर और आसपास फैल गया था, जिसे मवेशियों ने खा लिया। कई पशु बीमार पड़ गये, जिनका इलाज कराया जा रहा है।