
पुलिस की टीम पांजी के जंगल में पहुंची और आठ जुआरी पकड़े गए, जिनके पास से 40 हजार नकद, आठ मोबाइल फोन और दो ऑल्टो कार पुलिस ने मौके से जब्त की। पुलिस को जुआरियों ने बताया कि कुछ लोग मौके से भाग गए है। पुलिस ने उनको भी आरोपी बनाया है।
दमोह जिले के तेंदूखेड़ा थाना पुलिस ने जबलपुर जिले के जुआरियों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से नकदी और चार पहिया वाहन बरामद किए हैं। यह जुआरी अजीतपुर, पांजी और खमरिया के जंगल में काफी समय से जुआ फड़ जमाए हुए थे।
दमोह एसपी श्रुत कीर्ति सोमवंशी को जानकारी मिली तो उन्होंने तेंदूखेड़ा पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए। रविवार को जैसे ही पुलिस की टीम पांजी के जंगल में पहुंची कुछ जुआरी मोके से फरार हो गये, लेकिन 8 जुआरी पकड़े गए। जिनके पास से 40 हजार नकद, आठ मोबाइल फोन और दो ऑल्टो कार पुलिस ने मौके से जब्त की।
पुलिस को जुआरियों ने बताया कि कुछ लोग मौके से भाग गए हैं। पुलिस ने उनको भी आरोपी बनाया है और जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। पकड़े गए जुआरियों में अबनेश यादव, उमेश यादव, कपिल यादव, वीरेंद्र गोड़, निखिल तिवारी अमर सिंह, मयंक लोधी, दीपक ठाकुर हैं। सभी लोग पाटन जिला जबलपुर के निवासी हैं। इसके आलावा राहुल यादव, पवन यादव, बंटू यादव, बबलू यादव को भी आरोपी बनाया है, जो फरार हैं, जिनकी पुलिस खोज कर रही है।
तेंदूखेड़ा एसडीओपी डीएस ठाकुर ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है। आठ जुआरी मौके पर मिले थे, चार फरार हो गये हैं। उनको भी आरोपी बनाया गया है। मौके से 40 हजार नकद, आठ फोन जिनकी क़ीमत चालीस हजार है और दो ऑल्टो कार जिनकी क़ीमत दो लाख पचास हजार रुपये है, इन सभी को जब्त किया गया है।