
निवाड़ी जिला मुख्यालय पर स्थित स्टेडियम के मैदान पर अखंड हिंद फौज संस्था के द्वारा सैन्य प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। रविवार को हुए इस आयोजन में 12 से 17 साल तक के करीब 120 स्कूली छात्र-छात्राओं ने दौड़ में सहभागिता की। अखंड हिंद फौज संस्था के द्वारा सेना में भर्ती के लिए की जाने वाली प्रारंभिक तैयारियों के लिए आयोजित दौड़ प्रतियोगिता का शुभारंभ नगर परिषद के अध्यक्ष गुलाब अहिरवार के मुख्य आतिथ्य में किया गया। वहीं गुलाब अहिरवार ने दौड़ प्रतियोगिता को हरी झंडी दिखाकर प्रतियोगिता संपन्न कराई।
इस अवसर पर नगर परिषद के अध्यक्ष गुलाब अहिरवार ने दौड़ प्रतियोगिता में सहभागिता करने वाले बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्र सेवा और समाज सेवा के लिए अखंड हिंद फौज संस्था के द्वारा आयोजित यह आयोजन बहुत ही सराहनीय है।
इसके साथ-साथ उन्होंने समस्त सहभागियों से आग्रह करते हुए कहा कि हमें नशे से दूर रहना है और अपने उद्देश्य की प्राप्ति के लिए पूर्ण सामर्थ के साथ प्रयास करना है। इस अवसर पर आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि आये नगर परिषद अध्यक्ष गुलाब अहिरवार सहित अन्य मंचासीन अतिथियों का अंग वस्त्र पहनाकर स्वागत किया गया।
प्रवेश दौड़ के आयोजन में 12 वर्ष से 17 वर्ष तक के 120 छात्र-छात्राओं ने सहभागिता की। इस अवसर पर संस्था की विभाग कमांडर साक्षी द्विवेदी अभिषेक एवं सहायक कैडेट्स आर्यन, अमन, सुमित, आयुष, प्रियंका, अनुष्का, जयश्री और गुड़िया अहिरवार की उपस्थिति रही।