
दमोह – दमोह जिले के नोहटा थाना क्षेत्र के सड़क हरदुआ और आसपास के कई गांव के बच्चों ने बस चालकों की मनमानी से गुस्सा होकर सोमवार शाम सड़क पर जाम लगा दिया। बच्चों ने अपने स्कूली बैग दमोह जबलपुर स्टेट हाईवे मुख्य मार्ग पर रख दिए।
इन स्कूली बच्चों का कहना था कि वह अपने गांव से हर दिन नोहटा स्कूल पढ़ने के लिए जाते हैं। आवागमन के लिए बस ही एक माध्यम है। वह बसों में आने-जाने का किराया भी देते हैं, लेकिन छोटी दूरी के कारण बस चालक उन्हें अपनी बसों में नहीं बिठाते। प्रयास करने के बाद भी बस चालक बसों को नहीं रोकते हैं। कई दिनों से वह परेशान थे, इसलिए उन्होंने यह रास्ता चुना है।
बच्चों के इस विरोध प्रदर्शन के कारण करीब आधे घंटे तक दोनों तरफ सड़क पर वाहनों की कतार लग गई। इसके बाद किसी ने नोहटा पुलिस को सूचना दी। डायल 100 भी मौके पर पहुंची। बस चालकों से ग्रामीणों ने बात की तो बस चालक कहने लगे कि वह हमेशा बस रोकते हैं, बच्चों को कोई गलतफहमी हुई है, लेकिन बच्चों ने कहा बस चालक झूठ बोल रहे। इसके बाद पुलिस भी पहुंची।
पुलिस ने बस चालकों को समझाइश दी कि बच्चों को बस में आवागमन कारण न कराने जैसी कोई शिकायत दोबारा नहीं मिलनी चाहिए। जब स्कूली बच्चे संतुष्ट हो गए तब उन्होंने सड़क से जाम हटाया।