
दमोह कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर के द्वारा लगातार जिले भर में नवाचार किया जा रहा है। इसी क्रम में हर मंगलवार को आयोजित होने वाली सामाजिक जनसुनवाई में उन्होंने आवेदकों के लिए 6 प्रकार की अतिरिक्त सुविधा शुरू की है।
दमोह कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर के द्वारा लगातार जिले भर में नवाचार किया जा रहा है। इसी क्रम में हर मंगलवार को आयोजित होने वाली सामाजिक जनसुनवाई में उन्होंने आवेदकों के लिए 6 प्रकार की अतिरिक्त सुविधा शुरू की है। जिससे आवेदकों को अपने छोटे-छोटे काम के लिए कार्यालय में भटकना न पड़े। आधार कार्ड अपडेट, आयुष्मान कार्ड, समग्र आईडी से लेकर हेल्थ चेकअप तक की सुविधा कलेक्ट्रेट में रखी गई है।
मंगलवार को जब 11 बजे आवेदक यहां जनसुनवाई में पहुंचे तो एक साथ इतने सारे काउंटर देखकर वह भी काफी प्रसन्न हुए और कई आवेदकों के काम एक ही जगह पर आसानी से दरअसल कलेक्टर कोचर ने भी देखा की मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई में कई बार आवेदक छोटी,छोटी समस्या लेकर भी आते हैं जबकि यह काम आसानी से हो जाने चाहिए।
यह देखते हुए कलेक्टर ने 10 सितम्बर मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई में कुछ अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा जन सुनवाई में जनता बड़ी संख्या में आती है, एक पंथ दो काज हो जाए, दो लाभ उनको मिल जाए। इसलिए व्यवस्थाओं में और विस्तार किया जा रहा हैं। इस बार जनसुनवाई में पांच से छह तरह के काउंटर लगाए जा रहे हैं।
पहला काउंटर जन सुनवाई के पंजीयन का होगा, दूसरा काउंटर आयुष्मान कार्ड बनाने, तीसरा काउंटर हेल्थ चेकअप जिसमें बीपी, शुगर आदि की जांच की जाएगी, चौथा काउंटर आधार कार्ड अपडेशन, आधार कार्ड की मोबाइल से लिंकिंग और एक काउंटर ईकेवाईसी वाला होगा। इन सुविधाओं से फायदा यह होगा की जो जनसुनवाई में आते हैं। उनकी जनसुनवाई में समस्याओं के निराकरण की भी पहल होगी और साथ में उनके अतिरिक्त बताये गये काम भी जनसुनवाई में हो सकेंगे।
मंगलवार को आवेदकों के कई छोटे-छोटे काम एक ही स्थान पर होने से वह काफी खुश हुए। एक आवेदक राधेश्याम गुप्ता ने बताया कि वह अपनी समस्या लेकर कलेक्टर के पास आए थे, लेकिन यहां आकर उनका आधार कार्ड अपडेट भी हो गया और बीपी, शुगर की जांच भी हो गई यह बहुत अच्छी सुविधा है।